शुक्र है यूक्रेन से सही सलामत वतन लौटे, आखिरी फ्लाइट से देश लौटी ग्वालियर की आफरीन

ग्वालियर के दो छात्र अभी रह गए सुमी में

Update: 2022-02-25 00:04 GMT

ग्वालियर। शुक्र है मैं सही सलामत अपने वतन लौट आई। एक माह से यूके्रन में माहौल खराब जरुर था, लेकिन हमें गुरुवार की सुबह दिल्ली पहुंचन पर पता कि युक्रेन पर रुस ने हमला कर दिया है। यह बात गुरुवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आई सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी की चिकित्सा छात्रा आफरीन ने स्वदेश से चर्चा करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि पिता डॉ आरिफ खान से उनकी लगातार फोन पर बात हो रही थी, उन्होंने ही ऑनलाइन मेरा टिकट बुक करा दिया। तब मैं यूक्रेन इंटरनेशनल की फ्लाइट से नई दिल्ली आ गई। यूक्रेन से नई दिल्ली आया यह आखिरी विमान था। इस विमान में 182 छात्र वापस आए है।

घोसीपुरा नूर मस्जिद के पास रहने वाली आफरीन अपने परिवार और शहर के बीच आकर बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि सुमी में अभी भी ग्वालियर के दो छात्र पीयूष सक्सैना पुत्र तरुण सक्सैना निवासी न्यू शांति नगर और अलीशा निवासी रतन कॉलोनी फंसे हुए है। पीयूष ने भी टिकट बुक कराने की कोशिश की थी, लेकिन नेटवर्क की समस्या के कारण टिकट बुक नहीं हो पाया।

2016 से कर रही है एमबीबीएस

यूक्रेन की सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फाइनल में पढऩे वाली आफरीन वर्ष 2016 से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है, इस साल उसका फाइनल ईयर था। आफरीन ने बताया कि सुबह से खाना तक नही खाया था। आफरीन ने बताया कि इतने वर्षो में यूक्रेन में कोई परेशानी नही है। लेकिन पिछले एक महीने के अंदर हालात बिगड़ते गए, एकदम से युद्ध छिड़ गया। सुमी यूनिवर्सिटी में करीब 600 के लगभग भारतीय छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं, इनमें ग्वालियर के भी छात्र हैं।

लोगों को बंकर में जाने को कहा है

आफरीन ने बताया वहां स्थिति काफी खराब हो रही है और वहां लोगों को बंकर में जाने के लिए तैयार रहने को कहा है। 10-12 दिन के खाने पीने का सामान रखने के लिए कहा है, साथ ही बिजली भी बंद होने की आशंका है और फिर संपर्क भी टूट जाएंगे।

Tags:    

Similar News