ग्वालियर मेले की तिथि घोषित ना होने से व्यापारी नाराज, किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Update: 2021-01-07 11:38 GMT

ग्वालियर। शहर में 15 जनवरी से मेला लगाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद भी अब तक ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन की आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है।  मेले के आयोजन के लिए व्यापारी लगातार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे है। जनप्रतिनिधियों से आश्वासन मिलने के बाद भी आधिकारिक घोषणा ना होने से व्यापरी वर्ग में आक्रोश बढ़ गया है। जिसके चलते मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियाें ने आज मेला प्राधिकरण कार्यालय के सामने अर्धनग्न अवस्था में धरना-प्रदर्शन किया।   

मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की मांग है की जल्द से जल्द मेले के आयोजन की तारीख घोषित होनी चाहिए। इसी मांग को लेकर व्यापारियों ने  मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना दिया एवं नारेबाजी की।व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि अर्धनग्न प्रदर्शन के बाद भी मेले के आयोजन की तारीख घोषित नहीं की गई तो इसे और तेज करेंगे।  

इससे पहले मंगलवार को मेला व्यापरी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संभाग आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष आशीष सक्सेना को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें जल्द से जल्द मेले के आयोजन की तारीख घोषित किए जाने की मांग की गई है।




Tags:    

Similar News