30 जनवरी को हो सकता है ग्वालियर व्यापार मेले का उद्घाटन !

Update: 2021-01-21 09:37 GMT

ग्वालियर। कोरोना के कारण ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन में हो रही देरी और इंतजार अब जल्द समाप्त हो सकता है। मेले के आयोजन की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।  लेकिन बताया जा रहा है की आगामी 30 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले का शुभारंभ कर सकते है।   

बता दें की कोरोना महामारी के चलते इस साल प्रशासन ने मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में व्यापारी निरंतर नेताओं से मिल एवं प्रदर्शन कर मेले के आयोजन की मांग कर रहे है। सांसद सिंधिया ने भी इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिख मेले के आयोजन एवं गाड़ियों की खरीद पर रोड़ टेक्स में भी 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की थी। इसके बाद कई प्रवसि व्यापारियों ने दुकानें सजना शुरू कर दिया है। 

30 जनवरी को मुख्यमंत्री और सांसद सिंधिया का ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में माना जा रहा है की इस दिन दोनों नेता मेले का उद्धघाटन कर सकते है एवं गाड़ियों की खरीद पर रोड टेक्स में मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट की भी घोषणा हो सकती है।  


Tags:    

Similar News