ग्वालियर व्यापार मेले की अवधि घटी, 28 मार्च को होगा समापन
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जारी किए आदेश;
ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्वालियर व्यापार मेला की अवधि को घटाने का निर्णय लिया है। ग्वालियर मेंला 28 मार्च की शाम को समाप्त हो जाएगा। कलेक्टर कैशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है।
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए प्रशासन को पत्र लिख व्यापार मेले को बंद करने की अनुशंसा की थी। इस पत्र पर विचार करते हुए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ये फैसला लिया। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा की जिले में 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक ग्वालियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के नियम को प्रभावित करते हुए ग्वालियर व्यापार मेला कोबंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने पत्र जारी कर मेला व्यापारियों को निर्देशित किया की वे 28 मार्च की शाम तक सभी दुकानों को खाली कर दें।