ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐलान - मप्र में सबसे बड़ा हवाई अड्डा ग्वालियर का होगा
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां निरीक्षण किया
ग्वालियर। हमारा राष्ट्रीय विमानतल राजमाता विजयाराजे सिंधिया बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। अब मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा हवाई अड्डा ग्वालियर का हवाई अड्डा होगा और यह विकास का एक नया द्वार खोलेगा। यह बात रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक विमानन एंव इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
उन्होंने जल्द इस नए एयरपोर्ट का लोकार्पण भी होगा। जिसके बाद यह अपनी अलग पहचान बनाएगा। गृहमंत्री अमित शाह की एयरपोर्ट पर आगवानी करने से पहले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां निरीक्षण किया है। बता दें कि 500 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पूरी तरह बनकर तैयार है और उसका लोकार्पण होना शेष है। 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इसका लोकार्पण होना प्रस्तावित है।
श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए ग्वालियर की प्रगति के लिए चारों दिशाों के शहरों से कनेक्टिविटी जरुरी है। फ्लाइट कनेक्शन के साथ बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, अयोध्या इंदौर की सारी कनेक्टिविटी के साथ उत्तर पूर्व दक्षिण पश्चिम चारों दिशाओं से कनेक्टिविटी होने पर मैं मानता हूं कि ग्वालियर के विकास प्रगति के लिए एक नए अवसर प्रदान करेगा।
ऋषिकेश एम्स के साथ शुरु होगी मेडीकेल सर्विस
सिंधिया ने बताया कि अभी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज पूरे देश में पहली जगह ऋषिकेश एम्स के साथ हम लोग शुरू कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर तैयार हो रहा है। जल्द से यह सर्विस ऋषिकेश की एम्स से हो जाएगी और आने वाले दिनों में इसे हम आगे बढ़ाएंगे। मध्य प्रदेश में भी एयर एंबुलेंस की सर्विस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मिलकर कर रहे हैं।