कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए, एक दर्जन यात्री घायल

अड़ुपुरा पावर ग्रिड के पास हुई दुर्घटना;

Update: 2023-12-25 02:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले में कोहरे के कारण बिलौआ थाना क्षेत्र में सुबह सुबह आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। गाय को बचाने के फेर में ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। तो वहीं ऑटो चालक की मदद कर रहे आयशर से बस भिड़ गई। दोनों वाहनों को ट्रक चालक नहीं देख सका उसने बस को पीछेे से टक्कर मार दी। बस और ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।

रविवार की सुबह सडक़ों पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दिख नहीं रहे थे। बिलौआ थाना क्षेत्र स्थित अड़ुपुरा पावर ग्रिड के पास से ऑटो क्रमांक एमपी 07 आर 7287 ग्वालियर आ रहा था कि तभी सामने गाय के आ जाने पर वह अपना संतुलन खो बैठा और ऑटो अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। इसी समय स्वराज माजदा का चालक ऑटो को पलटा देख रुक गया और वह मदद करेन लगा। इसी भांडेर से ग्वालियर आ रही बस क्रमांक एमपी 07 पी 1437 भी मौके पर पहुंची। बस चालक ने सडक़ पर ऑटो को पलटा और सवारियों को घायल देख तो सडक़ किनारे बस को खड़ा कर दिया। तभी डबरा की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 11 बीसी 6675 बस को नहीं देख पाया और उसने सडक़ पर खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। कंटेनर की बस में टक्कर लगते ही बस में सवार मोहन चौरसिया, रामनिवास और हरिसिंह सहित अन्य सवारियां घायल हो गईं। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बस संचालक दिलीप पुत्र बाबूसिंह गुर्जर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

एक दूसरे में भिड़े वाहन

अड़ुपुरा पावर ग्रिड के सामने हाइवे पर कोहरा घना होने के कारण चालक वाहनों को देख नहीं पा रहे थे। कोहरा इतना घना था कि सडक़ के दूसरी तरफ का कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। जैसे ही कंटेनर ने बस में टक्कर मारी बस आगे जाककर लोडिंग वाहन में भिड़ गई। यदि वाहनों की गति अधिक होती तो दुर्घटना बड़ी हो जाती।

Tags:    

Similar News