बैंक की लाइन में खड़े वृद्ध के बैग से आधा लाख चोरी -

चंद मिनट पहले ही निकाली थी रकम, प्राथमिकी दर्ज;

Update: 2020-11-08 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। बैंक से रकम निकालने के बाद पेंशन का फार्म लेने के लिए लाइन में खड़े वृद्ध से शातिर चोर आधा लाख रुपए लेकर फरार हो गया और उन्हें पता तक नहीं चला। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

हस्तिनापुर निवासी सुखलाल पुत्र श्रीराम जाटव 68 वर्ष 5 नवम्बर को मुरार थाना क्षेत्र स्थित माल रोड पर बैंक ऑफ इंडिया में पैसे निकालने आए थे। वृद्ध ने दो बार पचास-पचास करके एक लाख रुपए बैंक से निकाले और बैग में रख लिए। रकम निकालने के बाद सुखलाल पेंशन फार्म लेने के लिए लाइन में लग गए। तभी चोर ने मौका मिलते ही उनके बैग को काटकर उसमें रखे आधा लाख रुपए चोरी कर लिए। फार्म लेने के बाद वृद्ध अपने घर चले गए और जब उन्होंनें बेग देखा तो उनके होश उड़ गए। वृद्ध शनिवार को मुरार थाना पहुंचे और चोरी की पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने चोरों की बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News