हर घर तिरंगा अभियान : बाइक रैली द्वारा निकली तिरंगा यात्रा, पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ के जवान हुए शामिल

76 वां ‘अमृत महोत्सव’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान’’ के दौरान ग्वालियर पुलिस ने निकली तिरंगा यात्रा।

Update: 2023-08-16 10:54 GMT

ग्वालियर। देश की आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान’’ के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के नेतृत्व में एडिशनल एसपी  शहर (मध्य/यातायात)  ऋषिकेश मीणा एवं ग्वालियर पुलिस के  सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली  तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ  जीवाजी विश्वविद्यालय गेट से किया और समापन  बालभवन पर ’’मेरी माटी मेरा देश’’ एक समारोह आयोजित कर किया गया। इस तिरंगा बाइक रैली का नेतृत्व ग्वालियर कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी ग्वालियर द्वारा स्वंय रैली के साथ बाइक चलाकर किया गया। इस तिरंगा यात्रा में ग्वालियर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

इन जगहों से गुजारी तिरंगा यात्रा-

बाइक रैली ने जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट से प्रारंभ होकर, अचलेश्वर चौराहा, केआरजी, महाराज बाडा, राममंदिर, नदीगेट तिराहा, फूलबाग चौराहा, पड़ाव चौराहा, लोको, हजीरा चौराहा, गोला का मंदिर, 07 नम्बर चौराहा, बारादरी चौराहा, चौहान प्याऊ, गोविंदपुरी तिराहा, आकाशवाणी, मानसिंह प्रतिमा, महापौर बंगला होते हुये बाल भवन तक का सफर तय किया।

हेलमेट लगाने की अपील-

इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन से अपने घर, दुकान, व्यापारिक संस्थानों आदि पर झंडा लगाने की अपील की।  तिरंगा यात्रा में पुलिस, आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ सहित 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा के समापन स्थल बालभवन पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा बाइक रैली में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बधाई दी। इस मौके पर एसपी ग्वालियर ने उपस्थित सभी से कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन में तिरंगे की आन-बान और शान को बनाये रखना एवं उनके दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना भी था।


Tags:    

Similar News