ग्वालियर। ग्वालियर शहर के बिजौली थाना अंतर्गत घर में चोर घुसे होने की खबर पर पहुंची पुलिस टीम के एक सिपाही से तीन बदमाशों ने झूमा झटकी कर दी। पुलिसकर्मी के विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर पुलिसकमी की वर्दी तक फाड़ दी। मारपीट के शिकार जवान ने बिजौली थाने को सूचना देकर थाने से फोर्स को रामनगर बिजौली बुला लिया। पुलिस फोर्स को देखते ही सिपाही से मारपीट कर रहे बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीताराम जादौन पुलिस में आरक्षक के पद पर बिजौली थाने में पदस्थ है। बीते रोज थाना रामनगर बिजौली में चोरों के आने की सूचना पर पोलिसे के पहुँचने से पहले ही चोर भाग निकले। पुलिस कर्मी जांच में जुटे थे की तभी अचानक वहां पर रहने वाले सोनू राजे, होतम राजे और दीपक जाटव ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए एवं देरी से पहुँचने का आरोप लगाने लगे। जब पुलिस कर्मियों के द्वारा उनकी सूचना प्राप्त होते ही आने की बात कही तो वे लोग झगड़ा करने पर उतर आये और पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा उनका विरोध किये जाने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर धक्का देते हुए मारपीट कर दी ।
इसी दौरान आरक्षक सीताराम की हमलावरों ने वर्दी भिओ आरोपियों के द्वारा फाड़ दी गई। मारपीट की सूचना थाना बिजौली पहुँचते ही मौके पर पहुंची पुलिस फाॅर्स को देख अपराधी वहां से भाग निकले। पुलिस ने भाग रहे दीपक जाटव का खेतों के रास्ते काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन रात का समय होने के कारण वह पुलिस के हाथ नहीं आया और पुलिस ने आरोपी की तलाश में रात भर सर्चिंग की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके अलावा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।