250 से अधिक पुलिस कर्मियों ने कराया हेल्थ चेकअप, 20 से 25 प्रतिशत ब्लडप्रेशर एवं शुगर के मरीज निकले
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया स्वास्थय शिविर
ग्वालियर। शहर में आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के पुलिस कर्मियों के लिये पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं मेडीकल स्टॉफ के द्वारा लगभग 250 से अधिक पुलिस कर्मियों का हेल्थ चैकअप किया गया एवं उन्हे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देकर कैम्प का शुभारंभ प्रातः 11ः00 पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर के कन्ट्रोल रूम में किया गया। इस मेडिकल कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच पुलिस की मेडीकल टीम के द्वारा की गई।
बता दें की आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में कन्ट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित निःशुल्क मेडीकल शिविर में पहुंचकर पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टॉफ द्वारा किये जा रहे मेडीकल चैकअप किया गया। इसके उपरांत उन्होने बताया कि ग्वालियर पुलिस के द्वारा आज से एक नई पहल की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक माह में डीआरपी लाइन में मौजूद एंबूलेंस पुलिस हॉस्पिटल के मेडीकल स्टॉफ को लेकर जिले के प्रत्येक थाने में गणना के समय पहुंचेगी तथा वहां पदस्थ 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ब्लड शुगर व बीपी की जांच करेगी।
इस दौरान यदि 50 वर्ष से कम उम्र के किसी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर उसका भी चैकअप करेगी। मेडिकल चेकअप के दौरान यदि कोई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तत्काल एंबूलेंस से हॉस्पिटल लाकर चिकित्सीय लाभ प्रदान करेगें साथ ही उसे अपनी निगरानी में रखेंगे।इसके अलावा आज कंट्रोल रूम में लगाए गए शिविर में करीब 250 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप कराया। जिसमे तक़रीबन 20 से 25 प्रतिशत तक पुलिस कर्मियों में ब्लड प्रेशर एवं डाइबिटीज की शिकायतें आयी हैं एवं ये वे लोग हैं जिन्हें पहली बार ज्ञात हुआ है की वे ब्लडप्रेशर एवं डाइबिटीज की बीमारी से ग्रस्त हैं जिनका उपचार कर उनके स्वास्थय सम्बन्धी विकारों को दूर किया जा सके। एवं जिन भी पुलिस कर्मियों में ये जो शिकायतें आयी हैं,उनकी प्रत्येक माह मॉनिटरिंग भी की जाएगी जिससे की आने वाले समय में उन्हें किसी बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े एवं पुलिस कर्मी तनाव रहित भी रहें। क्योंकि पुलिस कर्मी ड्यिूटी की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते है ऐसे में कई बार वह डिप्रेशन व गंभीर बीमारियों के शिकार बन जाते है
इन्होने बताया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वास्थय शिविर में पुलिस चिकित्सक डॉ.अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया की एसएसपी अमित सांघी एवं एएसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में आयोजित इस मेडिकल कैंप में पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार निःशुल्क स्वास्थय शिविरों का आयोजन प्रत्येक माह कराया जायेगा। जिसका मुख्य उद्धेश्य पुलिस कर्मियों एवं अधिकारीयों की ब्लड प्रेशर एवं डाइबिटीज की जांच के लिए ये स्वास्थय शिविर लगाना आवश्यक है,जिससे पुलिस कर्मियों में बढ़ रही बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके।