ग्वालियर में सख्त जांच के साथ हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 23 प्रश्नों का आया हिन्दी का प्रश्न पत्र
92 परीक्षा केन्द्रों पर 27326 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा 756 रहे अनुपस्थित
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की सोमवार से बोर्ड परीक्षाएं सख्त जांच के साथ शुरू हुईं। प्रथम दिन हाईस्कूल का हिन्दी प्रश्न पत्र संपन्न कराया गया जिसमें 92 परीक्षा केन्द्रों पर 27326 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा को दिया जबकि 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान ग्वालियर जिले में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया। इस परीक्षा में किसी भी केन्द्र पर कहीं कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी। इसी क्रम में मंगलवार को 92 परीक्षा केन्द्रों पर हायर सेकेंड्री में हिन्दी का प्रश्न पत्र संपन्न कराया जाएगा।
जिले के सभी 92 केन्द्रों पर हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इन केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हुआ। सुबह 8:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। समय पर नहीं पहुंचने के कारण कई परीक्षार्थियों का प्रश्न पत्र छूट भी गया। जांच के दौरान परीक्षार्थियों पर जो भी अतिरिक्त सामान जैसे बैग, मोबाइल आदि मिले उन्हें स्टोर रूम में जमा करवा दिया गया। जांच के दौरान जूते-मौजे उतरवाकर देखे गए कि कहीं कोई नकल छिपाकर तो नहीं लाया है। प्रश्न पत्र जिलाधीश प्रतिनिधि की उपस्थिति में खुलवाकर बच्चों को बंटवाए गए। हिन्दी के प्रश्न पत्र में 23 प्रश्न पूछे गए थे जिसमें 6 वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। बच्चों ने बताया कि हिन्दी का प्रश्न पत्र सरल था। इसमें जो भी पूछा गया था वह सब कोर्स का ही था। यह प्रश्न पत्र 75 नंबर का था। जबकि 25 नंबर बच्चों के प्रोजेक्ट थे। इस परीक्षा के लिए लगभग 2800 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सख्ती के चलते ड्यूटी देने वाले शिक्षकों, केन्द्राध्यक्षों और सहायक केन्द्राध्यक्षों के मोबाइल भी जप्त कर लिए गए थे। परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने इस बार सख्ती को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
27 उडऩदस्तों ने किया निरीक्षण:-
इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 27 उडऩदस्तों का गठन किया था। यह सभी उडऩ दस्ते केन्द्रों पर जाकर जांच पड़ताल करते रहे। उल्लेखनीय है कि 92 परीक्षा केन्द्रों में से सामान्य 40, संवेदनशील 42 और अति संवेदनशील 10 रहे। इस परीक्षा के लिए जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने भी स्कूलों में पहुंचकर परीक्षाओं का जायजा लिया।
वस्तुनिष्ठ लीक होने की फैली अफवाह:-
इस परीक्षा में कुछ सेंटरों के बाहर वस्तुनिष्ठ प्रश्न लीक होने की अफवाह जरूर फैली थी। लेकिन जब इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया।
भगवान से की प्रार्थना फिर दी परीक्षा:-
बच्चों ने परीक्षा देने से पहले घर और मंदिरों में विराजमान भगवान से अच्छा पेपर जाने की प्रार्थना की और इसके बाद ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं कई बच्चे घर से दही शक्कर खाकर और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर परीक्षा देने पहुंचे।
हायर सेकेंड्री के 22559 परीक्षार्थी आज देंगे परीक्षा:-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मंगलवार को हायर सेकेंड्री में हिन्दी की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा में 92 केन्द्रों पर 22559 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में भी बच्चों को सुबह 8 बजे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। सुबह 8:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रश्न पत्रों का थाने से आकर बंटने का कार्य जिलाधीश प्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा।
जिलाधीश ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण:-
हाई स्कूल की इस परीक्षा में जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधीश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के साथ पुलिस थाना मुरार पहुंचे और सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज निकलवाकर पुलिस थाने से परीक्षा केन्द्र के लिए प्रश्न-पत्र ले जाने की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा दीपक पाण्डेय भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधीश ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-1 मुरार में संचालित परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस परीक्षा केन्द्र पर एमएलबी कन्या मुरार व सिल्वर वेल्स स्कूल के 10वीं कक्षा के 454 परीक्षार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देने आए थे। जिलाधीश ने इस केन्द्र के शौचालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश केन्द्राध्यक्ष को दिए। उन्होंने इस केन्द्र के अलावा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 मुरार एवं हजीरा क्षेत्र में स्थित जेसीमिल स्कूल में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
समस्या का तत्काल समाधान हो:-
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करें, जिससे किसी परीक्षा केन्द्र से फोन के माध्यम से कोई समस्या बताई जाए तो उसका तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने कंट्रोल रूम के भीतर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों का फ्लो चार्ट लगाने के निर्देश भी दिए। जिलाधीश ने कहा कि कंट्रोल रूम सजग व अपडेट रहे, इसमें कोई ढि़लाई न हो। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिए कि शिक्षकों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इससे पहले शिक्षकों की परीक्षा लें और ग्रेडिंग तय करें। ग्रेडिंग तय करने के बाद उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाएं जिससे वे और दक्ष होकर बच्चों को पढ़ा सकें।
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन:-
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर चल रही अनियमितताओं को लेकर कहा गया। ज्ञापन देने वालों में गोविंद सिंह राठौड़, राजकुमार जैन, नागेंद्र सिंह तोमर, सुनील मिश्रा, रूप सिंह राजपूत, भाव सिंह लोधी, जावेद अली आदि उपस्थित थे।