हाई स्कूल की परीक्षा आज से, ग्वालियर में 92 केन्द्रों पर 28249 विद्यार्थी देंगे हिन्दी की परीक्षा
परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8 बजे तक परीक्षार्थियों को पहुंचना होगा, 8: 30 के बाद नहीं होगा प्रवेश
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं पांच फरवरी सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। इस परीक्षा के लिए ग्वालियर जिले में 92 केन्द्रों पर 28249 विद्यार्थी हिन्दी विषय की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8 बजे तक पहुंचना होगा। विशेष परिस्थिति को छोडक़र प्रात: 8:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विशेष परिस्थिति में ही केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रात: 8:40 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं इस परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को सीधा पुलिस के हवाले किया जाएगा। पेपर वायरल होने की अफवाह को रोकने के लिए साइबर सेल का भी गठन किया गया है। वहीं जिलाधीश के नेतृत्व में 27 दलों का गठन हुआ है जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर जाकर जांच की जाएगी। इसी क्रम में 6 फरवरी को हायर सेकेंडरी हिन्दी विषय की परीक्षा होगी।
इस परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 92 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं जिसमें सामान्य 40, संवेदनशील 42 और अति संवेदनशील 10 हैं। वहीं रिजर्व परीक्षा केन्द्रों की संख्या 10 है। 92 परीक्षा केंद्र के लिए 110 केंद्राध्यक्ष व 110 सहायक केंद्राध्यक्षों, 1625 पर्यवेक्षकों और 110 कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए लगभग 2800 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केन्द्र पर जिलाधीश प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष प्रात: 8:30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। इसके बाद यह प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे तक पहुंचेंगे। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक प्रात: 8:55 बजे सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करेंगे।
दो घंटे से पहले किसी को नहीं जाने दिया जाएगा:-
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा।
केन्द्राध्यक्ष को मोबाइल फोन रखने की अनुमति नहीं:-
परीक्षा केन्द्र में जिलाधीश के प्रतिनिधि को छोडक़र केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। कलेक्टर प्रतिनिधि के अतिरिक्त यदि कोई भी मोबाइल लाता है तो कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष ही मोबाइल फोन रखकर सील्ड किए जाएंगे।
क्यूआर कोर्ड स्कैन होते ही सामने आ जाएगी विद्यार्थी की कुंडली:-
इस परीक्षा में विद्यार्थियों को जो प्रवेश पत्र दिया जाएगा उसमें उसका क्यूआर कोर्ड होगा। इसको स्कैन करते ही विद्यार्थी की पूरी जन्मकुंडली बाहर आ जाएगी। इसमें उसका फोटो, जन्म दिनांक, स्कूल का नाम, परीक्षा केन्द्र सहित तमाम जानकारी होगी जो परीक्षा फार्म भरते समय दी गई थी। वहीं इस बार परीक्षा में विद्यार्थी को 32 पेज की उत्तरपुस्तिका प्रदान की जाएगी। इससे विद्यार्थी को अतिरिक्त पुस्तिका की जरूरत नहीं होगी। इस उत्तर पुस्तिका में क्यूआर कोड लगे रहेंगे।
यह हैं नियम:-
- - कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केन्द्र पर सुबह 10 बजे तक रहेंगे । उनकी उपस्थिति में ही परीक्षा आरंभ होगी।
- - मोबाईल पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे।
- - परीक्षार्थी की शालीनता से सघन जाँच की जाएगी।
- - परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले एक पेटी रखी जाएगी जिसमें परीक्षार्थी नकल आदि को डाल सकते हैं।
- - ड्यूटी पर आने वाले शिक्षकों को अपना पहचान पत्र गले में टांगना होगा।
- - विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र के अलग-अलग सेट बांटे जाएंगे।
- - नकल पकड़े जाने पर प्रकरण तो बनेगा ही उस विषय की परीक्षा निरस्त होगी और उसका मूल्यांकन भी नहीं किया जाएगा।
इनका कहना है:-
‘इस परीक्षा के लिए हमारी तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। जांच के लिए 27 जांच दलों का गठन किया है। सभी 92 केन्द्रों पर फर्नीचर आदि की व्यवस्था कर दी गई है। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को सीधा पुलिस के हवाले किया जाएगा।’
अजय कटियार
जिला शिक्षा अधिकारी