ग्वालियर में डंडा लगने से घायल होटल संचालक की मौत, चक्काजाम

होटल में शराब पीने से रोकनेपर किया था हमला

Update: 2024-01-30 02:00 GMT

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रंगदारी करने वाले बदमाश धंधा करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक होटल संचालक की बदमाशों ने इसलिए मारपीट कर दी थी उसने होटल में शराब पिलाने से मना कर दिया था। मारपीट में घायल संचालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के मकान तोडऩे लायसेंस व आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। प्रदर्शन करने वालों को अधिकारियों ने समझाकर चक्काजाम खुलवाया और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित बोतल फैक्ट्री के पास किशनबाग निवासी राधेश्याम पुत्र नारायणदास खटीक 48 की ट्रांसपोर्ट नगर में राधे राधे के नाम से खाने का होटल है। 25 जनवरी की देर रात प्रवीण तोमर अपने तीन चार साथियों के साथ होटल पर पहुंचा था और शराब पीने की कहने लगा। राधेश्याम ने होटल में शराब से मना कर दिया। प्रवीण और उसके साथी मना करने पर आग बवूला हो गए और उन्होंने एक राय होकर राधेश्याम के ऊपर हमला कर दिया। राधेश्याम के सिर में डंडा मार दिया तो वहीं उसके भाई बब्लू के साथ भी मारपीट कर दी। बताया गया है कि राधेश्याम के सिर में डंडे और सरिए लगने से गहरी चोट लग गई थी जिसे गंभीर हालत में चिकित्सायल में भर्ती कराया गया था। चार तक उपचार के दौरान सोमवार को राधेश्याम की मौत हो गई। होटल संचालक की मौत से गुस्साए उसके परिजन शव लेेकर बहोड़ापुर चौराहा पर पहुंच गए और शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सुरक्षा के लिए हथियार का लायसेंस आरोपियों के मकान तोडऩें आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही एएसपी अखिलेश रैनवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। चक्काजाम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया। पुलिस ने शव का अत: परीक्षण कराने के बाद मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

16 जनवरी को भी होटल में चलाई थीं गोलियांं

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित होटल भदावर इन में भी बदमाशों ने शराब पीने से मना करने पर कर्मचारियों पर तबाड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। उक्त मामले में पुलिस ने बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। रंगदारी करने वाले बेवजह लोगों के साथ मारपीट करने की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं।

मारपीट में घायल की मौत हो गई है। चक्काजाम करने वालों को आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शुभा श्रीवास्तव

Tags:    

Similar News