ग्वालियर में अपराधियों के मकान पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे धराशाही

Update: 2022-04-18 13:54 GMT
ग्वालियर में अपराधियों के मकान पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जे धराशाही
  • whatsapp icon

ग्वालियर। एंटी माफिया अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई की कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अमले ने दो अपराधियों के मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की है। एंटी माफिया अभियान के तहत ग्वालियर जिले में निरंतर यह कार्रवाई की जा रही है। 


कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी माफिया अभियान के तहत आज ग्वालियर शहर की गेंडेवाली सड़क पर दो अपराधियों के शासकीय भूमि पर बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इनमें नेहरू बाल्मीक जिस पर 56 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं, उसका 10 हजार वर्गफुट का मकान शासकीय भूमि पर होने के कारण तोड़ने की कार्रवाई की गई है। 

कल्लू खान का मकान गिराया - 

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनिल बनवारिया ने बताया कि गेंडेवाली सड़क पर ही रह रहे कल्लू खाँ का मकान भी शासकीय भूमि पर होने के कारण जमींदोज किया गया है। इन पर भी विभिन्न थानों में 34 पुलिस प्रकरण कायम हैं। इनका मकान लगभग 16X45 वर्गफुट में बना हुआ था। राजस्व विभाग के साथ-साथ सीएसपी विक्रम सिंह भदौरिया, नगर निगम के अधिकारी और राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्रवाई को अंजाम दिया। 

Tags:    

Similar News