डीएसपी ऑफिस में पति-पत्नि हुए एक, पति का ससुराल में कराया स्वागत
महिला ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था की वह उन दोनों को अलग करना चाहते हैं, जिसके बाद डीएसपी ने ऑफिस में समझा कर वरमाला कराकर किया एक;
ग्वालियर। ग्वालियर डीएसपी ऑफिस में एक पति-पत्नि ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की रस्म अदायगी की। ग्वालियर जिले के घाटीगांव में रहने वाली श्वेता की शादी दतिया के अनिल धाकड़ से 5 साल पहले हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। इस वजह दोनों की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी। इसके बाद शिकायत लेकर श्वेता जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसके पति को भड़का रहे हैं।
महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले शादी तोड़ने की कोशिश कर रहे है। इसके बाद डीएसपी संतोष पटेल ने जनसुनवाई के दौरान ही महिला के पति को फोन लगाया। फिर पूरे परिवार के साथ मिलने के लिए बुला लिया। दोनों पक्ष घाटीगांव एसडीओपी ऑफिस पहुंचे सात घंटे तक डीएसपी संतोष पटेल और उपनिरीक्षक अनवर खान ने दोनों पक्षों को समझाया।
महिला के पति को ससुराल लेकर पहुंचे डीएसपी-
ऑफिस में सब कुछ होने के बाद डीएसपी संतोष पटेल महिला के पति अनिल धाकड़ को लेकर उसके ससुराल पहुंच गए। वहां अनिल का जिस तरह से स्वागत हुआ। सभी खुश हुए पुलिस को धन्यवाद दिया। अब वह दोनों ख़ुशी से साथ रहने को तैयार है|