क्रिसमस या नए साल पर घूमने की योजना बना रहे है तो पहले ट्रेनों की स्थिति पता कर लें
130 की जगह ग्वालियर से गुजरेगी सौ ट्रेने, 30 से अधिक ट्रेनों को किया रद्द;
ग्वालियर,न.सं.। अगर आप क्रिसमस या नए साल में भोपाल- दिल्ली की तरफ यात्रा का कार्यक्रम बना रहे है तो ट्रेन की स्थिति पताकर लें। दरअसल उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य होना है। इस कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल है। वहीं झांसी मंडल ने भी कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों के फेरे कम करते हुए सप्ताह में कुछ ही दिनों में लाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा। दिसंबर और जनवरी में रेल यात्रियों की दिक्कतें कम होने वाली नहीं है। इसमें हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस में इसी माह से सीट मिलने लगेगी। ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अभी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। झेलम एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस में अगले महीने भी वेटिंग है। अभी तक ग्वालियर से 130 गुजरती थी, लेकिन इन ट्रेनों के रद्द होने से ट्रेनों की संख्या 100 रह गई है।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा खासा असर
रेलवे ने 11123 ग्वालियर- बरौनी सोमवार एवं गुरुवार को 26 फरवरी 2024 तक रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं 11124 बरौनी - ग्वालियर मंगलवार एवं शुक्रवार से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। फिलहाल यह ट्रेन अभी फरवरी माह तक ही रद्द रहेंगी। इसके बाद में कोहरे की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रद्द ट्रेनों की तारीख में वृद्धि की जा सकती है।
ताज गतिमान भी रहेगी रद्द
मथुरा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग प्रोजेक्ट में नान-इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों को जनवरी व फरवरी महीने में रद कर दिया है। इनमें सर्वाधिक प्रभावित ट्रेन ताज एक्सप्रेस रहेगी। जिसे सीधे 32 दिन के लिए रद्द किया गया है। वहीं गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी आठ दिन तक संचालित नहीं होगी। इसके अलावा पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, जबलपुर से कटरा तक जाने वाली ट्रेनें भी नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस चार जनवरी से पांच फरवरी तक रद।
- हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस 29 जनवरी से 5 फरवरी तक रद।
- पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस 10 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द ।
- जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द ।
- छत्रपति शिवाजी महाराज-अमृतसर एक्सप्रेस 20 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द।
- अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज 23 जनवरी से छह फरवरी तक रद्द।
- जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 9, 16, 23 व 30 जनवरी को रद्द।
-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 जनवरी को रद्द।
- खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस 21 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द।
-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द।
- हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22, 25, 27 व 29 जनवरी और दो व चार फरवरी को रद्द।
- बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक व पांच फरवरी को रद्द।
- नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 30 जनवरी व तीन फरवरी को रद्द।
- त्रिवेन्द्रम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 27 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द।
-ट्रेन क्रमांक 12161-62 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-आगरा कैंट एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को रद रहेगी।
-ट्रेन क्रमांक 14624 फिरोजपुर छावनी जंक्शन-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 9 दिसंबर तक और ट्रेन क्रमांक 14623 सिवनी-फिरोजपुर छावनी जंक्शन पातालकोट एक्सप्रेस 10 दिसंबर तक रद रहेगी।
-ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन क्रमांक 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस आठ और नौ दिसंबर को रद रहेगी।
-12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन क्रमांक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस छह से आठ दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आठ से 10 दिसंबर तक रद रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से ये ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन क्रमांक 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस नौ दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना होते हुए चलाई जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस नौ दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मुड़वारा होते हुए चलाई जाएगी।