थाने पर जनता की सुनवाई करना प्राथमिकता: अविनाश शर्मा

नवागत आईजी ने एडीजीपी राजाबाबू से लिया चार्ज

Update: 2020-07-18 00:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। थाने में जो भी व्यक्ति आए उसकी ठीक से सुनवाई हो। कोई भी प्रकरण लम्बित न हो इसकी चिंता भी थाना प्रभारियों को करना चाहिए। यह बात नवागत पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा ने शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक राजाबाबू से पदभार ग्रहण करने के बाद कही।

शर्मा ने कहा कि पीडि़त सबसे पहले थाने में अपनी फरियाद लेकर जाता है, उसकी सुनवाई और समस्या का निराकरण सबसे पहले वहीं होना चाहिए। और यही हमारी प्राथमिकता भी है कि जनता की थाने में सुनवाई हो। थानों में पेडिंग अपराध, मर्ग आदि प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण हो। साथ ही सम्पति संबंधी अपराधों की जांच हो। दंड देना हमारी प्राथमिकता नहीं है, यदि कोई जानबूझकर गलती करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी अविनाश शर्मा को चार्ज देने के बाद निवृतमान एडीजी राजाबाबू सिंह ने उनका पौधा देकर सम्मान भी किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News