ज्योतिरादित्य के साथ वायरल फोटो पर इमरती देवी ने तोड़ी चुप्पी, दोनों के रिश्ते को लेकर कही ये बात

इमरती देवी ने सिंधिया को बताया भगवान समान;

Update: 2021-07-14 13:43 GMT

ग्वालियर।  केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गले लगने वाली वायरल हुई फोटो को लेकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने आज चुप्पी तोड़ी। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के साथ राजमाता सिंधिया की छत्री पर आई पूर्व मंत्री ने कांग्रेसियों को जवाब देते हुए कहा की तिरादित्य सिंधिया मेरे लिए भगवान समान है।  


पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा की मेरे ज्योतिरादित्य सिंधिया से भगवान और पिता जैसे रिश्ते हैं। पिता कभी भी बेटी को गले लगा सकता है।लेकिन कुछ लोग मेरी फोटो का गलत मतलब निकाल रहे हैं। इमरती देवी ने आगे कहा कि जो बहन-भाई के मोटर साइकिल पर बैठने पर भी गलत मतलब निकालते हैं। क्योंकि उनकी सोच गंदी है, इसलिए वे गंदा सोचते हैं। महाराज के मंत्री बनने पर बधाई देने गई थी, बहुत खुश थी, इसलिए आंसू निकल आए थे।

ये है मामला -  

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर उनकी समर्थक इमरती देवी उन्हें बधाई देने पहुंची थी। इस मौके पर दोनों इमोशनल नजर आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बधाई देते हुए इमरती देवा भावुक हो गईं। इमरती देवी की आंख में आंसू देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बढक़र उन्हें गले लगा लिया। इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने पर बधाई देने उनके दिल्ली आवास पर पहुंची थी। इमरती देवी मध्य प्रदेश में मंत्री रह चुकी हैं और सिंधिया समर्थक हैं।

Tags:    

Similar News