कमलाराजा अस्पताल के सुरक्षाकर्मी से मारपीट करने के मामले में हवलदार को लाइन हाजिर न करने का लगाया आरोप

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने हवलदार को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि हवलदार उपेंद्र भंडारी को लाइन अटैच नहीं किया गया है;

Update: 2023-08-22 10:40 GMT

ग्वालियर। कमलाराजा अस्पताल में हवलदार उपेंद्र भंडारी ने चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कार्रवाई कर हवलदार को लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन सुरक्षाकर्मी का आरोप है कि हवलदार उपेंद्र भंडारी को लाइन अटैच नहीं किया गया है वह कंपू थाने में ही कार्य कर रहा है। पुलिस ने मुझे दिलासा देने के लिए कह दिया कि हवलदार को लाइन अटैच कर दिया है। सुरक्षाकर्मी धीरेंद्र ठाकुर ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पुलिस से एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई है।

यह था पूरा मामला-

चिकित्सालय सुरक्षाकर्मी धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह अस्पताल में डॉक्टर्स की गाड़ी सही से लगा रहा था इतने में ही हवलदार उपेंद्र भंडारी आकर कहता है कि उसकी गाड़ी की भी देखरेख करे सुरक्षाकर्मी के इंकार करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। और अस्पताल के कमरों में ले जाकर लात घूसे से मारपीट कर दी।

Tags:    

Similar News