ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर सहित देशभर के एयरपोर्ट पर 31 अक्टूबर से उड़ान संचालन में सर्दी की समय सारिणी लागू हो जाएगी। उत्तरी भारत को छोड़ देश में सामान्य से अधिक ठंड रहेगी। देश में इस बार सामान्य से अधिक ठंड पडऩे की संभावना है। इसको लेकर इंडिगो ने दिल्ली-ग्वालियर व इंदौर की समय सारिणी में परिवर्तन किया है।
31 अक्टूबर से दिल्ली से विमान दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगा। जबकि 3 बजकर 25 मिनट पर ग्वालियर व 3 बजकर 55 मिनट पर ग्वालियर से इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। विमान 5 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंचेगा। वहीं इंदौर से सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर ग्वालियर व 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचने के बाद दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। विमान दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।