निकाय चुनाव : ग्वालियर में भाजपा-कांग्रेस के बागी समेत 170 लोगों ने नाम लिए वापिस

Update: 2022-06-22 12:33 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर निकाय चुनाव में आज नाम वापसी का आखिरी दिन था।  शाम होते-होते सभी 66 वार्डों में कुल 171 लोगों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है। जिसमे भाजपा और कांग्रेस के भी कई नेताओं के नाम शामिल है।  

दरअसल, भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकार्ताओं ने टिकट ना मिलने से नाराज होकर निर्दलीय ही नामांकन पत्र भरकर मैदान में उतर गए थे।  लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मनाने एवं समझाने के बाद आज कई नेताओं ने अपने नाम वापिस ले लिए है।  इसके अलावा कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नाम वापिस लिए है। नाम वापसी के बाद अब सभी वार्डों में मुकाबले की स्थिति स्पष्ट हो गई है। 

नाम वापसी लेने वालों में प्रमुख- 

वार्ड 1 से ममता शर्मा, अंजलि शर्मा (भाजपा), वार्ड 2 से कामिनी (भाजपा ), वार्ड 3 से मनोज शास्त्री, शिवदयाल, हरेकृष्ण शर्मा (निर्दलीय) वार्ड 5 से राकेश अग्रवाल, पप्पू परिहार (भाजपा ), लक्ष्मी सिंह (कांग्रेस ), वार्ड 6 से हरिओम मांझी ( कांग्रेस), वार्ड 8 से मेहरबान, अजित सिंह राठौर (निर्दलीय), वार्ड 11 कृष्णा महोबिया (भाजपा ) आदि लोगों ने नाम वापिस ले लिए है। 

Tags:    

Similar News