महंगे डीजल के कारण अब और बढ़ेगी महंगाई

ट्रांसपोर्ट कारोबारी 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने की तैयारी में;

Update: 2020-06-24 05:18 GMT

ग्वालियर, न.सं.। डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण इसका असर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों, आमजन और किसानों पर पडऩे वाला है। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने ट्रक के माल-भाड़े में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि करने की तैयारी शुरू कर दी है, शीघ्र ही यह अमल में आने लगेगी। इस संबंध में कारोबारियों ने प्रदेश व देश की सरकारों को भी पत्र लिखना शुरू कर दिया है कि इस वृद्धि को वापस लिया जाए। मंगलवार को डीजल के दामों में वृद्धि होने के कारण डीजल 78.94 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कहना है कि शहर में प्रतिदिन एक हजार ट्रकों से माल की आवाजाही होती है। डीजल के दाम बढऩे से कारोबारियों पर अतिरिक्त भार भी आना शुरू हो गया है। कोरोना के कारण सेनेटाइजर का खर्चा भी बढ़ गया है। ड्रायवर और क्लीनरों की संख्या कम होने के कारण जो मिल रहे हैं उन्हें अधिक पैसे देकर गाड़ी को बाहर भेजना पड़ रहा है। ग्वालियर से मुंबई जो गाड़ी पहले 40 हजार रुपए में जाती थी, वह अब 45 हजार से अधिक रूपयों में जा रही है।

सब्जी, किराना और दवाई अधिक महंगी हो जाएंगी:-

सब्जी, किराना और दवाईयां दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं हैं। प्रतिदिन सैकड़ों गाडिय़ों से इनकी आपूर्ति होती है। गाडिय़ों में आने वाले माल-भाड़े का किराया बढऩे के कारण यह सभी वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। इसके साथ ही लोडिंग, अनलोडिंग, टेम्पों व ऑटो किराया भी बढ़ जाएगा।

30 से 40 प्रतिशत गाडिय़ां हो सकती हैं खड़ी:-

ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का कहना है कि वर्तमान में सरकार ने वाहनों व इंश्योरेंस की किश्त जमा करने में लोगों को राहत प्रदान की है। लेकिन कुछ समय बाद जब ट्रक की बैंक व इंश्योरेंस की किश्त चुकाने की नौबत आएगी तो 30 से 40 प्रतिशत गाडिय़ां खड़ी हो जाएंगी। क्योंकि अभी हमें कोई किश्त नहीं देना पड़ रही है इसलिए गाड़ी चला रहे हैं।

इस प्रकार होगी सब्जी महंगी:-

किसान खेती-बाड़ी का काम ट्रेक्टर आदि से करते हैं। खेत से सब्जी बाजार में लाने के लिए लोडिंग का उपयोग किया जाता है। इन सभी कामों में डीजल का उपयोग होता है। डीजल महंगा होने के कारण किसानों के खर्चे बढ़ जाएंगे और मजबूरन उन्हें सब्जी महंगे दामों पर ही बेचनी होगी।

इनका कहना है:-

'डीजल बहुत महंगा हो गया है। माल भाड़े में 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की संभावना है। इसका असर सभी पर पड़ेगा। '

पलविंदर सिंह संधू

ट्रांसपोर्ट कारोबारी, यातायात नगर 

Tags:    

Similar News