दो दिन नहीं चलेगी गतिमान एक्सप्रेस

तीसरी लाइन पर होने वाले काम के कारण कई ट्रेन रद्द

Update: 2023-12-13 23:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। झांसी से दतिया के बीच तीसरी लाइन पर काम चल रहा है। इसके चलते गतिमान एक्सप्रेस दो दिन तक नहीं चलेगी। 16 और 17 दिसंबर को गतिमान के न चलने से ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। झांसी-लखनऊ के बीच भी काम चल रहा है। इसलिए गतिमान एक्सप्रेस के अलावा आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से दतिया के बीच तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी के लिए रिमॉडिलिंग के कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। जबकि झांसी से लखनऊ के बीच काम चल रहा है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। इसमें से गतिमान एक्सप्रेस को भी 16 और 17 दिसंबर को निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन झांसी से दोपहर 3.05 बजे रवाना होती है और शाम 7.30 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच जाती है। ग्वालियर और आसपास के लोग दिल्ली जाने के लिए इस ट्रेन को बेहतर विकल्प मानते हैं।

ट्रेनों में कंफर्म सीटें नहीं मिल रही

ग्वालियर से गुजरने वाली कई ट्रेनों के एक साथ निरस्त होने से यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। काफी लोगों ने पहले से ही अपने टिकट बुक करा लिए थे। अब ट्रेन निरस्त होने से उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। उनको दूसरी ट्रेनों में सीट मिल पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले से ही अधिकांश ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। अब उनके पास तत्काल टिकट का विकल्प है। तत्काल टिकट भी हर किसी को मिल पाना मुश्किल है।

इस माह अप-डाउन में ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

ट्रेन नंबर- नाम- डेट

11901- झांसी-आगरा एक्सप्रेस- 17 दिसंबर तक

11903-झांसी-इटावा- 17 दिसंबर तक

15045- गोरखपुर-ओखा- 14, 21 और 28 दिसंबर को रद्द

15046- ओखा-गोरखपुर- 17, 24 और 31 दिसंबर को रद्द

Tags:    

Similar News