ग्वालियर। अपनी फिटनेस के लिए पुलिस महकमे में अलग पहचान रखने वाले आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर ने आज गुरूवार को ग्वालियर रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक पद भार ग्रहण किया। वह आज सुबह मोतीमहल स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचे। उन्हें यहां स्थित अधिकारीयों ने पदभार ग्रहण कराया। इससे पहले वह एसएएफ की 7वीं बटालियन में पदस्थ थे।
बता दें की पुलिस उपनिरीक्षक ग्वालियर रेंज सचिन अतुलकर बैच 2007 के आईपीएस अधिकारी है। वह 23 वर्ष की उम्र में सबसे काम आयु में आईपीएस बनने वाले वह पहले अधिकारी है। वह अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते है।