ग्वालियर, न.सं.। सोनचिरैया अभयारण्य घाटीगांव के जंगलों में अवैध खनन लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर यहां अवैध खनन पाया गया। कार्रवाई करने पहुंचे वन अमले को देखकर खनन माफिया अपने औजार छोड़कर भाग गए। वन अमले द्वारा मौके से करीब पांच घनमीटर फर्शी पत्थर सहित तमाम औजार जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार वन मंडल अधिकारी अभिनव पल्लव के निर्देश पर अभयारण्य अधीक्षक जी.के. चंद के नेतृत्व में उडऩदस्ता, घाटीगांव गेमरेंज एवं भटपुरा वन चौकी के कर्मचारियों का एक संयुक्त दल शुक्रवार को जब अभयारण्य की घाटीगांव गेमरेंज के अंतर्गत खाड़ी नाला वन क्षेत्र में पहुंचा तो वहां व्यापक स्तर पर अवैध खनन होता पाया गया।
हालांकि आरोपी वन अमले के पहुंचने से पहले ही भाग चुके थे, लेकिन मौके से करीब पांच घनमीटर फर्शी पत्थर सहित अवैध खनन में प्रयुक्त कई औजार जब्त किए गए। इससे पहले एक अक्टूबर को इसी रेंज के डांडा खिड़क वन क्षेत्र के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 435 में बिना नम्बर की एक मोटर साइकिल, तीन घनमीटर फर्शी पत्थर एवं अवैध खनन में प्रयुक्त तमाम औजार जब्त किए गए थे।