ग्वालियर,। कम्पू थाना क्षेत्र में जेएएच कर्मचारियों के साथ युवकों ने रास्ता रोककर पिस्टल अड़ाकर मारपीट कर दी। मारपीट के शिकार कर्मचारी ने अपने साथी पर मारपीट करने का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
जौरा मुरैना हाल हरिशंकरपुरम निवासी इंसाफ अली पुत्र सलीम खान जेएएच में कर्मचारी है। बीते कल वह कार से चिकित्सक आदित्य यादव और हरिओम गुर्जर को रेनबो चिकित्सालय से लेकर जेएएच आ रहा था। अभी वह जेएएच के गेट पर पहुंचे ही थे तभी कार से तीन नकाबपोश युवक आए और उनको ओवरटेक करके रास्ता रोक लिया। कार को ओवरटेक करने पर चिकित्सक आदित्य व हरिओम गुर्जर बाहर निकलकर आए तो युवकों ने पिस्टल निकाली और चिकित्सकों पर अड़ा दी। जब इंसाफ अली ने विरोध किया तो उन्होंने सरिए से उसकी मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस से फरियादी इंसाफ अली ने कहा कि उसका साथी कर्मचारी कालू उर्फ ज्ञानेन्द्र रावत से विवाद चल रहा है। कालू और उसके दो अन्य साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 323, 294, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।