ट्रेनों में सुनाई दे रहे जय श्री कृष्ण के जयकारे, मथुरा जाने वाले भक्तों के कारण नहीं मिल रही जगह

Update: 2022-07-11 09:20 GMT

ग्वालियर,न.सं.। गुरुपूर्णिमा पर भगवान गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने के लिए चारों ओर श्रद्घालुओं के जत्थे दिखाई दे रहे हैं। मथुरा जाने वाले इन जत्थों का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। श्रद्घालुओं की भीड़ के कारण न तो प्लेटफॉर्म पर जगह मिल रही है और न ही ट्रेनों में। मथुरा जाने वाले श्रद्घालुओं के कारण बीते दो दिनों से मथुरा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में जय गिर्राज जी की, जय श्री कृष्ण के जयकारे सुनाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि गुरुपूर्णिमा पर भगवान गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए प्लेटफॉर्म पर चारों ओर श्रद्घालु ही दिखाई दे रहे हैं। स्टेशन पर जो भी ट्रेन रुक रही है श्रद्घालुओं की भीड़ उसमें चढक़र मथुरा पहुंच रही है। ट्रेनों में उमड़ी श्रद्घालुओं की भीड़ के कारण मथुरा की ओर जाने वाली और आने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है। श्रद्घालुओं की भीड़ के कारण आरक्षण कोच भी सामान्य कोच बन गए हैं। श्रद्घालुओं की उमड़ी भीड़ का सबसे ज्यादा असर ताज एक्सप्रेस ट्रेन पर पड़ रहा है क्योंकि यह ट्रेन रात साढ़े आठ बजे तक मथुरा पहुंच जाती है और श्रद्घालु रात को परिक्रमा पूरी कर सुबह स्टेशन पर आ जाते हैं और फिर इसी ट्रेन से बैठकर वापस लौटते हैं। श्रद्घालु बसों से भी मथुरा पहुंच रहे हैं। जिसके कारण बसें भी फुल चल रही हैं।

झांसी-आगरा एक्सप्रेस मथुरा तक जाएगी

मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और गुरू पूर्णिमा मेला के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने, कुछ ट्रेनों का विस्तार करने का एलान किया है। रेलवे ने आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर को मथुरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन आगरा से 10, 13 व 14 जुलाई को मथुरा स्टेशन तक जाएगी। यही ट्रेन मथुरा से आगरा होते हुए झांसी तक 11, 14 व 17 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 8 जुलाई से 15 जुलाई तक नई दिल्ली से ग्वालियर और वापसी में ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच चलेगी।

Tags:    

Similar News