पूर्व मंत्री जयभान ने पीतांबरा की मिट्टी एवं चंबल का जल महंत नृत्यगोपाल दास को सौंपा

कल राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में लेंगे भाग;

Update: 2020-08-04 11:54 GMT

ग्वालियर/अयोध्या।राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने अयोध्या पहुंचे पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने पीताम्बरा पीठ, चंबल की मिट्टी व जल महंत नृत्यगोपालदास को सौंप दिया।इस का उपयोग भूमिपूजन के दौरान किया जायेगा। पूर्व मंत्री इस कार्यक्रम  में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे है।  

राममंदिर आंदोलन से जुड़े रहे जयभान सिंह को भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया है।वह अपने साथ भूमिपूजन में उपयोग होने वाली पीताम्बरा पीठ, चंबल की मिट्टी लेकर गए है। अयोध्या जाने से पहले उन्हें ये मिट्टी एवं जल विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल एवं हिंदू महासभा की ओर से भेंट की गई है।वह कल राममंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे।  वह 6 अगस्त तक अयोध्या में ही रहेंगे।






Tags:    

Similar News