जीवाजी क्लब : संग्राम कदम अध्यक्ष, तरुण गोयल सचिव पद पर विजयी

उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता;

Update: 2020-03-01 14:16 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। जीवाजी क्लब के चुनाव में संग्राम सिंह कदम अध्यक्ष और तरुण गोयल सचिव पद पर विजयी। उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, सह सचिव रवि बग्गा और कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता बने। विजयी हुए तरुण गोयल ने कहा की यह मेरी जीत नहीं है, यह एक परिवार के रूप में जीवाजी क्लब की जीत है। 

जीवाजी क्लब की कार्यकारिणी में आयुष लड्ढा सबसे अधिक मतों से जीते

चुनाव में पदाधिकारी पदों की मतगणना के बाद देर रात विजयी दस कार्यकारिणी सदस्य के परिणाम सामने आए। जिसमें आयुष लड्ढा 925 मतों के साथ पहले, जितेंद्र जाजू दूसरे और सुरेश खंडेलवाल तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सिद्धार्थ जैन मेहता, इंदर केसवानी,धर्मेंद्र अग्रवाल, हरिश्चंद्र जैन, गौरीशंकर मित्तल, संजय झंवर और शुभम रईखेड़ा विजयी घोषित किए गए। इंद्रेश श्रीधर मात्र एक वोट से पीछे रहकर 11वें नंबर पर रहे। इसके अलावा पुरुषोत्तम दास गुप्ता और मनीष सक्सेना को पराजय का सामना करना पड़ा।



 


 


Tags:    

Similar News