ग्वालियर,न.सं.। गत दिवस नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर मे आयोजित हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत के 56वे प्रांत अधिवेशन मे ग्वालियर मे खेलो एवं खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए छात्र नेता ज्योदित्यराज सिंह भईयू भदौरिया को अभाविप मध्यभारत प्रांत का खेलो भारत का प्रांत सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है। उनका यह दायित्व 2023-24 के लिए मान्य रहेगा। उनको नवीन दायित्व मिलने पर उनके शुभचिंतको ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।