सिंधिया - पवैया : 30 मिनिट बंद कमरे में चर्चा की शहर में चर्चाएं शुरू
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयभान सिंह पवैया से की मुलाकात;
ग्वालियर/वेब डेस्क। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे। उन्होंने पूर्व मंत्री पवैया के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधा घंटा बातचीत हुई। जिसके बाद से ग्वालियर शहर में राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। किसी जमाने में एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे नेताओं की ये मुलाकात ग्वालियर के आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। बता दें की जयभान सिंह पवैया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े थे। जिनमे दोनों को ही कड़ी टक्कर दी थी। संभवत यह पहला मौका है जब पवैया और सिंधिया की इस प्रकार से मुलाकात हुई है।