सरदार पटेल स्कूल की बदलेगी सूरत, ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नए भवन का करेंगे भूमिपूजन,
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे सड़क मार्ग से मोहना, बैराढ़ होते हुए पोहरी पहुंचेंगे। यहां पोहरी में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 12.30 बजे डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे।
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (मंगलवार को) ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां लाइन नम्बर-1 बिरला नगर में बनने जा रहे शासकीय सीएम राइज सरदार पटेल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे। कार्यक्रम में सांसद विवेक नारायण शेजलवकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर पार्षद मीरा मानसिंह राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम -
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे सड़क मार्ग से मोहना, बैराढ़ होते हुए पोहरी पहुंचेंगे। यहां पोहरी में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 12.30 बजे डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे। वहां से सिहोंधा पहुंचेंगे यहां जन दर्शन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सिहोंधा से हेलीकॉप्टर के जरिए शाम 4.30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से बिरला नगर लाइन नंबर एक में सीएम राइज स्कूल की आधारशिला रखेंगे और जेसीमिल के मजदूर परिवारों को मकानों के पट्टा का वितरण करेंगे। इसके बाद जयविलास पैलेस में विश्राम करेंगे।
बुधवार (23 अगस्त) को दिल्ली होंगे रवाना
बुधवार को सुबह ईश्वर गार्डन डबरा में निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वहां से दोपहर 1.30 बजे काली माता मंदिर भितरवार आएंगे और यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से 3.45 बजे इंद्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर आएंगे और यहां सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 5.15 बजे जयविलास पहुंचेंगे। इसके बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।