ग्वालियर में कल्याण हॉस्पिटल ने नहीं किया आयुष्मान से मरीज का इलाज, गंभीर हालत में हॉस्पिटल से किया बाहर

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने CMHO को दिया ज्ञापन;

Update: 2023-08-17 12:31 GMT

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर जिले के एक निजी अस्पताल ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने से इंकार कर दिया। जिसके परेशान मरीज ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सीएमएचओं ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है। 

जानकारी के अनुसार, बेटी स्नेह सक्सेना ने बताया की पिता संतोष सक्सेना को दिल की बीमारी के इलाज के लिए कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने मरीज के परिजनों से बोला कि हम सुबह आयुष्मान के लिए एप्लाई कर देंगे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान कार्ड नहीं लगाया। बार -बार गुहार के बावजूद मरीज के परिजनों से चार दिन में ढाई लाख रूपए जमा करवा लिए। परिजनों ने जब आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज के लिए दोबारा विनती की तब डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। साथ मरीज को गंभीर हालत में ही जबरन डिस्चार्ज कर दिया।  


इसके बाद अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की। पंचायत ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड बहुत महत्वपूर्ण योजना है लेकिन कल्याण हॉस्पिटल पड़ाव के पास यह सुविधा होते हुए भी मरीज को यह सुविधा न देना यह दर्शाता है कि अस्पताल प्रबंधन को प्रशासन का किसी भी प्रकार का भय नहीं है। सीएमएचओ ने कल्याण हॉस्पिटल पड़ाव पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।  इस दौरान प्रांत सचिव लोकेंद्र मिश्रा, जिला सचिव  सुनील श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष कीरत राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रताप प्रजापति,प्रह्लाद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News