कमलनाथ की सभा में रूठे मिर्ची बाबा, मंच के सामने धरने पर बैठे
कमल नाथ ने कहा 15 महीने में आ रही है कांग्रेस की सरकार
ग्वालियर,न.सं.। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार से सभी वर्ग त्रस्त हैं, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, ऐसे में 15 माह के भीतर कांग्रेस की सरकार आने वाली है किसी से दबने की आवश्यकता नहीं है। 6 जुलाई को आप सभी को शोभा सिकरवार को विजयी बनाकर निगम में कांग्रेस का झंडा फहराना है।
यह बात श्री नाथ में बुधवार को सायं फूलबाग मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में कहीं। लगभग 15 मिनट के भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा नेताओं को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में 57 साल से भाजपा का महापौर और 18 वर्ष से सरकार है फिर भी स्मार्ट सिटी में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार, पानी नाली, सडक़ की समस्याएं हैं। इसलिए ग्वालियर को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस का महापौर बनाना आवश्यक है। जहां तक शिवराज सरकार की बात है तो इन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, घर-घर में दारू, बलात्कार और बाल अपराध के साथ ही कोरोना में मौतें दी हैं।
15 साल बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तब उन्होंने मुझे कैसा प्रदेश सौंपा? किसान खाद बीज को तरस रहे थे, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे थे, चारों और चुनौतियां ही चुनौतियां थीं। मैंने निवेश को बढ़ावा दिया, माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया। किसानों का कर्ज माफ कर कौन सा गुनाह कर दिया।100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी। अब शिवराज कह रहे हैं कि संबल योजना बंद कर दी मैंने संबल योजना बंद नहीं की बल्कि उसका सरलीकरण किया ताकि बिना किसी कागज के सामान्य और निम्न वर्ग को 100 रुपए में बिजली मिल सके। मैंने सर्वाधिक गौशाला बनाई पेंशन बढ़ाई लेकिन आज नगर निगम नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार में तब्दील हो चुके हैं पैसे दो और काम लो। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में भी बड़ा घोटाला हुआ है। ग्वालियर में एक मास्टर प्लान की जरूरत है, उसमें 10 साल के बाद आबादी में हुए बदलाव के हिसाब से योजनाएं बनना चाहिए तब तक ग्वालियर का विकास संभव नहीं, लेकिन शिवराज सिंह के पास विजन नहीं वह तो टेलीविजन हो गए हैं। मैं यहां सबको बताना चाहता हूं कि पुलिस, पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इनसे दबने की आवश्यकता नहीं है, 15 महीने में कांग्रेस की सरकार आ रही है, सब से हिसाब ले लेंगे।
शोभा- सतीश ने नहीं मांगा टिकट
कमलनाथ ने यह रहस्योद्घाटन कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी कि शोभा सिकरवार ने कभी टिकट नहीं मांगा, मैं उन्हें पहचानता तक नहीं और न ही विधायक डॉ सतीश सिकरवार मेरे पास टिकट मांगने आए, मैंने स्वयं ग्वालियर के 200 लोगों को फोन लगाए जिसमें फीडबैक आया कि शोभा सिकरवार ही योग्य प्रत्याशी हैं तब मैंने सतीश सिकरवार को फोन लगा कर कहा कि आपकी पत्नी शोभा सिकरवार को महापौर पद का टिकट दिया जा रहा है। शोभा भले ही तीन बार पार्षद रही हैं लेकिन यह राजनीतिक नहीं बल्कि समाज सेविका हैं इसलिए इन्हें जिताकर निगम में कांग्रेस का झंडा लहराकर इतिहास रचना है।
शिवराज ने 55 हजार घोषणाएं की: गोविंद सिंह
सभा को नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी में भारी घोटाला हुआ है इसलिए जिस तरह रोटी को पलटने की आवश्यकता होती है उसी तरह सरकार को भी पलटे। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह नित नई घोषणाएं कर रहे हैं अब तक 55 हजार घोषणाएं कर चुके हैं लेकिन अमल में नहीं लाई जा सकी है। सभा को महापौर प्रत्याशी डॉ शोभा सिकरवार, विधायक लाखन सिंह, प्रवीण पाठक, बैजनाथ कुशवाहा, अशोक सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा एवं मानवेंद्र गांधी ने भी संबोधित किया। संचालन महाराज सिंह पटेल एवं आभार वृंदावन सिंह सिकरवार ने व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मिर्ची बाबा, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदु शुक्ल, रामसेवक बाबूजी, मुकेश नायक,सुरेश राजे एवं पार्षद प्रत्याशी मंचासीन रहे।
रूठे मिर्ची बाबा को मनाया
कमलनाथ की सभा में मंच पर न बुलाए जाने से नाराज मिर्ची बाबा मंच के सामने जमीन पर ही बैठ गए। मिर्ची बाबा को जमीन पर बैठा देख विधायक प्रवीण पाठक ने कमलनाथ के कान में कुछ कहा फिर पाठक, अशोक सिंह एवं सुनील शर्मा के साथ मंच से नीचे उतरकर आए और उन्हें अपने साथ लेकर ऊपर पहुंचे। हालांकि उन्हें मंच से भाषण नहीं कराया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को भी भाषण के लिए नहीं बुलाया गया।
नहीं दिखी 66 पार्षद प्रत्याशी
सभा के पूर्व महापौर प्रत्याशी सहित 66 पार्षद पदों के प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया गया था। साथ ही पार्षद प्रत्याशियों को दो दो सौ समर्थक लाने के लिए कहा गया था। लेकिन मंच पर सभी प्रत्याशी नहीं दिखे। कुछ प्रत्याशी अपने चुनिंदा समर्थकों को नारे लगाते हुए साथ लाए थे। ज्यादातर भीड़ महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार के पति डॉ सतीश सिकरवार, उनके देवर सत्यपाल सिंह सिकरवार और चाचा वृंदावन सिंह सिकरवार द्वारा एकत्रित की गई थी।
शपथ में हड़बड़ाहट
अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा द्वारा सभी पार्षद प्रत्याशियों को पढक़र शपथ दिलाई जा रही थी इसके लिए वह शपथ लेता हूं और लेती हूं को सही से नहीं बोल पा रहे थे यही कारण रहा कि पुरुष एवं महिला प्रत्याशी उसे ठीक से नहीं बोल सके और तो और पार्षद प्रत्याशी की शपथ में महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार को भी हाथ जोड़ते खड़ा करा दिया गया।