करमचंद गुटखा व्यापारी ने एक करोड़ रुपए जमा कराए -

सेंट्रल जीएसटी द्वारा की गई थी कार्रवाई;

Update: 2020-11-20 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कम कीमत के बिलों पर अधिक माल भेजकर कर की चोरी करने वाले शहर के करमचंद गुटखा के निर्माता बसंत माखीजा ने सेंट्रल जीएसटी विभाग में एक करोड़ रुपए कर के रूप में जमा कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सेंट्रल जीएसटी विभाग द्वारा गत समय ग्वालियर शहर में करमचंद गुटखा की फैक्टी डीलर और ट्रांसपोर्टरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में गुजरात और भोपाल से आई 45 अफसरों की टीम शामिल थी। इस कार्रवाई में बसंत माखीजा के साथ संबंध रखने वाले डीलर, ट्रांसपोर्टर और हवाला के जरिए रकम का लेनदेन करने वालों के घर और प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की थी। गुटखा के इस कारोबार में गुटखा के डीलर रामकुमार गुप्ता, गुटखा का ट्रांसपोर्टेशन करने वाले डाटा ट्रांसपोर्टर के संचालक बॉबी, हवाला से गुटखा निर्माता की रकम के लेन-देन करने वाले टोपी बाजार में वंदना ज्वेलर्स के संचालक राजेन्द्र गुप्ता शामिल थे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कारोबारियों ने लॉकडाउन के दौरान महंगे दामों पर गुटखा की बिक्री की और बिलिंग में बहुत ही कम पैसे दर्शाए जिससे सरकार को राजस्व की हानि हुई है। विभाग द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News