अटलजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आज

जानी बैरागी सहित कई कवि शिरकत करेंगे;

Update: 2023-12-26 01:15 GMT

ग्वालियर,न.सं.। अटल स्मृति मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाडले सपूत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस 26 दिसंबर को सांयकाल पांच बजे से एक कवि सम्मेलन के माध्यम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

अटल स्मृति मंच के संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ‘रामू’ ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कविगणों- विष्णु सक्सेना, रमेश मुस्कान, अनामिका अंबर, अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, जानी बैरागी एवं स्वयं श्रीवास्तव आदि की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन में कबीर कैफे बैंड की ओर से विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

Tags:    

Similar News