दिल्ली से चलने वाली केरला एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से आज होगी रवाना
कोहरे में फंसी ट्रेनें, धीमी गति से पहुंची ग्वालियर
ग्वालियर,न.सं.। धुंध और कोहरे की वजह से अब ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कोहरे ओर ब्लॉक के कारण त्रिवेन्द्रम से आने वाली केरला एक्सप्रेस 10 घंटे 58 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली से रवाना होने वाली केरला एक्सप्रेस बुधवार को 11 घंटे की देरी से रवाना होगी।
तिरुअनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस सवा पांच घंटे देरी से नई दिल्ली पहुंची। इस कारण इसके प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इसका प्रस्थान समय मंगलवार देर शाम 8.10 बजे है, लेकिन यह 11.50 घंटे की देरी से बुधवार को सुबह आठ बजे रवाना होगी।अधिकारियों का कहना है कि संरक्षा कार्य के कारण कई रूट पर ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। इस कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
नई दिल्ली से आने वाली वाली महाकौशल एक्सप्रेस 50 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे 5 मिनट, दूंरतो एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। जबकि जबलपुर से अने वाली जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस 4 घंटे 8 मिनट की देरी ग्वालियर आई।
धुंध का दिखने लगा अब असर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रेनों की स्थिति
प्लेटफार्म पर सिकुड़ते यात्री
स्टेशन के पैदल पुल पर सन्नाटा दिखा तो प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री सिकुड़ते रहे। कई परिवार चादर बिछाकर कंबल ओढक़र ट्रेन का इंतजार करते रहे। प्लेटफार्म चार, तीन और एक पर कई स्थानों पर यात्री बैठे दिखे। सभी प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ रही।
पुल पर सन्नाटा
ग्वालियर स्टेशन पर अजब नजारा है। आम दिनों पर पैदल पुल पर यात्री खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते नजर आते हैं। कोहरे और ठंडक के चलते दोपहर 12 बजे के बाद सन्नाटा नजर आया।