कोढेंरा राजघराने के लोकेन्द्र सिंह की कोरोना से मौत
संक्रमित आने पर निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
ग्वालियर, न.सं.। मुरैना कोढेंरा राजघराने के सदस्य व हनुमान बांध सिकंदर कम्पू स्थित कोढेंरा हाउस निवासी लोकेन्द्र सिंह कोढेंरा का बुधवार की सुबह कोरोना से निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे और एक दिन पहले वह संक्रमित आए थे व निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि सुबह दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हो गया। लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं कोरोना संक्रमण होने के बाद जिन मरीजों को छुट्टी कर घर भेजा जा रहा है। उन्हें दोबारा कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। इसी के चलते दिल्ली में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। बलवंत नगर निवासी 86 वर्षीय ओमप्रकाश खरे 13 अगस्त को कोरोना संक्रमित हो गए थे। पहले उन्होंने शहर के निजी अस्पताल में लिया और 21 अगस्त को छुट्टी कर घर भेज दिया गया। इसके बाद जब सांस लेने में दिक्तत हुई तो परिजन उन्हें 23 अगस्त को दिल्ली अपोलो अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां मंगलवार-बुधवार की रात उनकी मौत हो गई। उधर कौंच निवासी 65 वर्षीय राकेश कुमार खरे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ओमप्रकाश खरे को मिलाकर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 106 हो गई है।