ग्वालियर, न.सं.। दुकान पर इमरजेंसी फोटो बनवा रहे नगर निगम के कर्मी और वकील के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा मामूली सी बात पर होना बताया गया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चेन लूट के प्रयाास का मामला दर्ज कर लिया है।
आमखो निवासी धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र चौहान पेशे से वकील हैं। शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब धीरेन्द्र इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय के पास फोटो की दुकान पर काम से गए थे। तभी वहां पर एक युवक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एनएफ 1186 से इमरजेंसी फोटो बनवाने गया था। फोटो के पैसे लेने को लेकर दुकानदार और युवक में बात हो रही थी तभी वकील धीरेन्द्र से युवक का पैर टकरा गया। इसी बात पर वकील और युवक में बहस हो गई। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूसें चला दिए। झगड़ा देखकर भीड़ भी जमा हो गई। झगड़ा होने के बाद युवक अपने साथी के साथ चला गया। वकील धीरेन्द्र अन्य वकीलों के साथ थाने पहुंचे और युवक की शिकायत की। बताया गया है कि युवक नगर निगम में कर्मचारी है। पुलिस ने वकील की शिकायत पर चेन लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।