ग्वालियर, न.सं.। लायंस क्लब ग्वालियर आस्था का शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस एक निजी होटल में संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी गोयल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल एमजेएफ आलोक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि हिमेश दंडोतिया उपस्थित थे। मंच संचालन रजनी अग्रवाल और मोहिता गोयल ने किया। साथ ही क्लब द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति को साइकिल भेंट की गई। इस मौके पर संगीता जोहरी को अध्यक्ष, रजनी अग्रवाल, रेख माथुरिया और रश्मि अग्रवाल को उपाध्यक्ष, मोहिता अग्रवाल को सह-सचिव एवं छाया अग्रवाल को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नुपुर गोयल बनी।