ग्वालियर में आज से खुली शराब की दुकानें, आबकारी विभाग ने किया संचालन

Update: 2020-06-09 13:24 GMT

ग्वालियर। प्रदेश में शराब ठेकेदारों की मनमानी के चलते बंद पड़ी शराब की दुकानों का आज से आबकारी विभाग ने संचालन शुर कर दिया है।  शहर में 44 चयनित दुकानें आज आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने खोली। सभी दुकानों से शराब की बिक्री भी शुरू कर दी गई।  इसी प्रक्रिया में आबकारी विभाग द्वारा दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के लिए गोले बनाये गए।  

बता दें की प्रदेश भर में शराब की दुकानें लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा के बाद से बंद पड़ी है। जिन्हें आज आबकारी विभाग द्वारा खोला गया।  शहर में स्टाफ की कमी के चलते सिर्फ 44 दुकानों को ही खोला गया।  जिसमें महाराजबाड़ा, फूलबाग, सिटीसेंटर, स्टेशन रोड, आदि स्थानों पर दुकानों से बिक्री चालू हो गई।  इन 44 दुकानों में अंग्रेजी एवं देशी दोनों दुकानें सम्मिलित है।  जहां से आबकारी विभाग के कर्मचारी अपनी निगरानी के भीतर शराब बिक्री करा रहे है।बताया जा रहा है की स्टाफ की कमी के कारण अभी 44 दुकानें खोली गई है।  स्टाफ की पूर्ती होने के बाद सभी दुकानों को खोल दिया जाएगा।  



Tags:    

Similar News