ग्वालियर, न.सं.। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजनान्तर्गत के अंतर्गत छुट्टी के दिन रविवार को 92 ऋण प्रकरणों का वितरण ग्वालियर मुख्य शाखा के सहायक महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत 10,000 रुपए का ऋण 12 माह हेतु 9.90 प्रतिशत पर उपलब्ध कराया जाता है जिसे मासिक किश्त के रूप में चुकाना होता है। इसमें प्रतिशत ब्याज अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक ऋणी को केयू आर कोड भी दिया जा रहा है जिससे भुगतान प्राप्त करने पर वर्ष भर में 1200 रुपए का कैश बैक भी मिल सकता है। भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक अभय सिंह के अनुसार ग्वालियर प्रशासनिक कार्यालय के अंतर्गत आने वाली 44 शाखाओं ने रविवार के दिन काम किया और हितग्राहियों को राशि वितरित की।