पुराने कपड़े एवं साड़ियों से दरी बनाकर शांति देवी सोनी कर रहीं लॉकडाउन का सदुपयोग

Update: 2020-04-10 12:53 GMT

ग्वालियर /वेब डेस्क। लॉक डॉन के दौरान सभी अपने घरों में रहकर शासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं जिससे शहर में कोरोना वायरस फैल न पाए. इस बीच समय का सदुपयोग कर पुराने कपड़े एवं साड़ियों से दरी बनाकर अपना समय का सही उपयोग कर रही हैं शांति देवी सोनी, जिनकी उम्र 80 वर्ष है। सुबह पूजा पाठ फिर दूरदर्शन पर रामायण एवं महाभारत देखने के बाद अपने बचे हुए समय में पुराने कपड़ों से दरी बना रही हैं। जो की अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक है। लॉक डॉन के दौरान बुजुर्ग एवं घर परिवार के सभी सदस्य मिलजुल कर पुराने कपड़े एवं साड़ियों से दरी बनाकर अपना समय का सही उपयोग कर रहे हैं शांति देवी सोनी जिनकी उम्र 80 वर्ष है सुबह पूजा फिर दूरदर्शन पर रामायण एवं महाभारत देखने के बाद अपने बचे हुए समय में पुराने कपड़ों से दरी बना रहे हैं जो कि एक अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक है।     

Tags:    

Similar News