ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रितों की संख्या बढ़ने का दौर जारी है। आज शनिवार को लगातार चौथे दिन 100 अधिक मरीज मिले है, साथ ही एक मरीज की मौत हुई। जिले में संक्रमण की रफ़्तार को रोकने के लिए प्रशासन ने कल रविवार को लॉकडाउन घोषित किया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज 1526 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 120 नए संक्रमित मिले। नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 818 हो गई है। राहत की बात संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर भी लगातार बढ़ रही है। आज 65 मरीज स्वस्थ अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
जिला प्रशासन द्वारा संक्रमण की दर को कम करने के लिए विभिन्न प्रयास जारी है। इसी कड़ी में कल रविवार को एक दिन का लॉकडाउन घोषित क्या गया है। लॉकडाउन के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने धारा 144 के तहत विस्तृत आदेश जारी किए हैं।
जिसके तहत शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान दूध दही, शासकीय किराना, पेट्रोल पंप, मेडिकल व अन्य जरुरी सुविधाएं रहेंगी चालू, जरुरी सुविधाओं के अलावा किसी अन्य को नहीं है दुकान खोलने की इजाजत इसके अलावा गैर आवागमन रहेंगे बंद।