पॉश वार्ड में भी नहीं निकले मतदाता, सबसे ज्यादा 66, तो सबसे कम 24 में में हुआ मतदान

Update: 2022-07-09 07:55 GMT

ग्वालियर,न.सं.। सात वर्ष बाद हुए निगम चुनाव में यकायक मतदाताओं की संख्या आठ प्रतिशत ऐसे स्थिति में कम हुई है जब पिछली बार की अपेक्षा इस बार दो लाख से भी अधिक मतदाता बढ़ चुके थे और तो और सबसे पॉश माने जाने वाले वार्ड क्रमांक 58 में मतदान का प्रतिशत 38.43 रहा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 66 में सबसे अधिक 85.28 और वार्ड 24 में सबसे कम 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। यदि विधानसभाओं की बात की जाए तो सबसे अधिक ग्वालियर ग्रामीण में 64 प्रतिशत और सबसे कम ग्वालियर पूर्व में 43 प्रतिशत मतदान रहा। मतदान का प्रतिशत कम होने को लेकर महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के चेहरों पर चिंता की लकीरे है। इसके लिए ठीकरा मतदाता सूचियों में परिवर्तन और पर्चिया नहीं बंटने को फोड़ा जा रहा है। जबकि हकीकत में दोनों ही दल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उदासीनता के कारण ऐसा हुआ है। फिर भी दोनों ही दल के प्रत्याशी हार स्वीकार करने की बजाय अपनी जीत का दावा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा उत्साह

स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान पूरी तरह फ्लॉप साबित रहा। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो में मतदान का प्रतिशत शहर से अच्छा रहा। जबकि जो वार्ड पढ़े लिखे और पॉश माने जाते है उन वार्डो का प्रतिशत बेहद कम निकला। इससे स्पष्ट है कि पढ़े लिखे वर्ग ने मतदान में यह सोचकर रूचि नहीं दिखाई कि उसके एक मत से क्या हो जाएगा।

वार्ड 58 में भी कम मतदान

वार्ड 58 की बात करें तो इसमें सिंध विहार, महल परिसर, चेतकपुरी, माधव नगर, विजया नगर, हैलीपेड कॉलोनी, पंचवटी वस्त्र नगर, हरिशंकरपुरम, विवेक विहार आदि पॉश कॉलोनियां आती है। यहां पढ़ा लिखा और व्यापारिक वर्ग रहता है, लेकिन इस वार्ड में कुल मतदाता 12989 है। जिसमें से 4992 ही मत डालने निकले। इनका मत प्रतिशत 38.43 रहा। इसी तरह वार्ड 43 में महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, दौलतगंज जैसे बड़े बाजार आते है। फिर भी यहां 10714 मतदाताओं में से 5377 मतदाता ही मतदान करने घर बाहर निकले। इनका प्रतिशत 50.18 रहा। लगभग यहीं स्थिति वार्ड 42 और 44 की रही। इसके विपरीत वार्ड 40 की स्थिति बेहतर रही। यहां 7972 मतदाताओं में 4424 ने अपने मत का प्रयोग किया। इसका प्रतिशत 55.49 रहा।

Tags:    

Similar News