11 दिन प्रयागराज होकर चलेगी महाकौशल एक्सप्रेस, यार्ड रिमॉडलिंग के चलते हुआ मार्ग परिवर्तन

रिमॉडलिंग की वजह से संबंधित रूट की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।

Update: 2023-12-22 23:45 GMT

ग्वालियर,न.सं.। जबलपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का संचालन 25 जनवरी से चार फरवरी तक झांसी, आगरा, मथुरा की बजाय प्रयागराज, कानपुर के रास्ते होगा। बताया जा रहा है कि मथुरा जंक्शन पर एनआई और यार्ड रिमॉडलिंग की वजह से संबंधित रूट की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।

जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है उसमें महाकौशल एक्सप्रेस भी शामिल है। गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 25 से चार फरवरी 24 तक एवं 12190 निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल 26 जनवरी से पांच फरवरी तक मानिकपुर से प्रयागराज, गोविंदपुरी, टूंडला, गाजियाबाद होकर चलेगी।

Tags:    

Similar News