Gwalior News: ग्वालियर में अपराधी बैखौफ़, घर में घुसकर चाकू की नोक पर किया युवती से दुष्कर्म
घटना ग्वालियर के इंदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती का घर यहीं के कमल सिंह बाग इलाके में है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त घर में सभी सो रहे थे।;
Gwalior News:ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर यहां दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक मुंह ढके युवक ने अंजान घर में घुसकर एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना ग्वालियर के इंदर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती का घर यहीं के कमल सिंह बाग इलाके में है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त घर में सभी सो रहे थे, इसी दौरान अज्ञात आरोपित ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर युवती से दुष्कर्म किया, साथ ही उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपित के भागने के बाद युवती ने घटना के बारे में अपने स्वजनों को बताया। इसके बाद स्वजन युवती के साथ पुलिस थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस में आरोपी के खिलाफ़ शिकायत में युवती ने कहा कि वो घर में सो रही थी इसके साथ ही घर के परिजन भी युवती के कमरे के बगल वाले कमरें में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी दबे पांव कमरे में घुसा गया, आगे पीड़िता ने कहा कि अचानक उसके शरीर में अजीब सिहरन हुई और उसे लगा कि उसे कोई छू रहा है। जब उसने आंखें खोली तो देखा एक युवक उसके साथ लेटा हुआ है। उसे जगता हुआ देख युवक ने उसके सीने पर चाकू रख दिया। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि शोर मचाया तो उसे जान से मार देगा और चाकू के नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस को अपना बयान बताते हुए युवती ने कहा कि वो ये सब होता नहीं देख पा रही थी और उसने चिल्लाने की कोशिश की । जब बीच में उसने विरोध किया तो आरोपित ने उससे मारपीट भी की।कमरे से बाहर निकलकर अपनी मां का कमरा देखा तो वह बाहर से लगा हुआ था। दरवाजा खोलकर उसने पूरी घटना अपनी मां को बताई। इसके बाद सभी स्वजन उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे। हालांकि युवती उस युवक का चेहरा नहीं देख पाई थी, क्योंकि उसके चेहरा ढका हुआ था। पुलिस युवती के बयान के आधार मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।