आधार से लिंक करना अनिवार्य, लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने समग्र पोर्टल से स्वयं कर सकते हैं ई-केवायसी

Update: 2023-03-13 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी को ई-केवायसी द्वारा आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इसके लिए आप चार तरीके से ई-केवायसी करा सकते हैं। लोक सेवा केंद्र पर जाकर, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क करा सकते हैं। इसके अलावा समग्र पोर्टल पर स्वयं के द्वारा कर सकते हैं। इसके लिए 222.ह्यड्डद्वड्डद्दह्म्ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं, अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें, अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें, अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कर अपने आधार को सत्यापित करें। आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आपका आधार ई-केवायसी हो जाएगा। मिलान नहीं होने पर आधार ईकेवाईसी का अनुरोध सत्यापन निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जाएगा।

शिविर में जांचे जाएंगे दस्तावेज

योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के दस्तावेजों की जांच के लिए सभी वार्डो में शिविर प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें नगर निगम कर्मचारियों की अलग अलग टीमें उपस्थित रहेंगी। इसमें समग्र आईडी से आधार कार्ड का मिलान किया जाएगा। जिसमें विसंगति पाए जाने पर सुधार कराया जाएगा। इसके अलावा ई-केवायसी के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ

  • -जो महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी ना हो
  • -महिला के परिवार की वार्षिक आय 250000 से ज्यादा हो
  • -महिला के परिवार में कोई सदस्य नौकरी करता हूं तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -महिला के परिवार में 5 एकड़ से अधिक भूमि हो
  • -महिला के परिवार में चार पहिया वाहन जैसे कार ट्रैक्टर आधी हूं
  • -महिला की उम्र 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक होगी तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -महिला के परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता हो तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -जिन महिलाओं को पहले राज्य केंद्र सरकार की योजना से पैसे मिलते हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -जिस महिला के परिवार में कोई सदस्य नेता हो पंच और उपसरपंच को छोडक़र उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -जिन महिलाओं को समग्र आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं है उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • -इन सभी शर्तों के दायरे में अगर कोई महिला आती है तो उसे लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा

25 से भरे जाएंगे आवेदन

  • -योजना के आवेदन 25 मार्च से भरे जाएंगे।
  • -सरकार के निर्देशानुसार शहर एवं गांव में बड़े स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।
  • -वार्ड और पंचायत में लगेंगे शिविर

शिविर में यह दस्तावेज जरुरी

  • - परिवार की समग्र आइडी, स्वर्य की समग्र आइडी
  • - बैंक खाते से लिंक स्वयं का आधार कार्ड
  • - समग्र में ईकेवायसी होना आवश्यक है।
  • - समग्र एवं आधार में हितग्राही की जानकारी समान होना चाहिए।
  • - इस योजना के आवेदन पूरी तरह से निश्शुल्क भरे जाएंगे।

25 मार्च तक करवा लें दस्तावेज अपडेट

लाडली बहना योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले जरूरी दस्तावेज अपडेट करवा लें। इसके बाद ही पात्र महिला फार्म भर सकेगी। यह फार्म 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। एक मई को सूची जारी होगी और 15 मई तक आपत्तियां बुलाई जाएंगी। 16 से 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण कर 31 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 10 जून को पहली किश्त बैंक खातों में सीधे पहुंच जाएगी।

Tags:    

Similar News