विवाहिता ने गोली मारकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं लगा सुराग

Update: 2020-11-04 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो नवविवाहिता खून से लथपथ पड़ी थी। लहूलुहान महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसे देखकर मृत घोषित कर दिया गया। गोली मारकर आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।

शताब्दीपुरम फेस-2 में रहने वाली भारती पत्नी रिंकू तोमर 24 वर्ष ने मंगलवार दोपहर के समय गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर अंदर पहुंचे। कमरे का सीन देखकर वह दंग रह गए, आनन-फानन में नवविवाहिता को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जिसे चिकित्सकों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। भारती ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या क्यों की फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका। पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर देर शाम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फोरेसिंक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव के साथ कमरे का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल पर साक्ष्य तलाश करने पर परेशानी हुई परिजनों ने कमरे को पानी से धो दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

मृतका पर कैसे पहुंची अवैध पिस्टल

विधानसभा उपचुनाव के कारण इस समय जिले के लायसेंसी हथियार थानों में जमा है। भारती ने मायके में पिस्टल से गोली मारी थी। भारती के पास अवैध पिस्टल कहां से पहुंची परिवार ने उक्त पिस्टल को कहां से खरीदकर रखा था। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर ली है।

ससुरालाजनों के मायके पक्ष से अनबन

भारती तोमर की पास की ससुराल भी है, लेकिन एक दूसरे का आना-जाना नहीं है। दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है। भारती मायके में ही रह रही थी। पुलिस असल विवाद की वजह तलाश करने में जुट गई है। 

Tags:    

Similar News