अतिक्रमणकारियों ने अमर शहीद बाठिया की प्रतिमा को भी नहीं बख्शा

लोहे की रैलिंग लगाकर सड़क घेरी;

Update: 2020-09-27 01:26 GMT

ग्वालियर, न.सं.। सराफा बाजार जैैसे अति व्यस्त बाजार में दुकानदारों द्वारा भारी अतिक्रमण कर रखा है। इनके द्वारा अमर शहीद अमरचंद बाठिया की प्रतिमा के आस-पास भारी अतिक्रमण कर लिया है। इतना ही नहीं एक मार्केट संचालक ने तो सड़क पर ही लोहे की रैलिंग लगाकर आमजन का रास्ता बाधित कर दिया है।

1857 की क्रांति में अमर शहीद अमर चंद बाठिया की याद में सराफा बाजार में शहीद स्मारक पर चारों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। जबकि यहां देशभर से श्रद्धालु उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने आते हैं। जिस पेड़ पर अमर शहीद को फांसी दी गई थी उस पेड़ के आसपास रहने वालो ने उसको भी क्षति पहुंचाई थी तब बड़ा आंदोलन कर पुन: पल्लवित किया गया। किंतु अब फिर से आसपास के दुकानदारों ने अतिक्रमण शहीद स्मारक को बदसूरत कर दिया है। इन दिनों वहां पर दो पहिया और चार पहिया गाडिय़ों का स्टैंड बना दिया है। इतना ही नहीं एक अवैध मार्केट बनाकर बिजली का ट्रांसफार्मर शहीद स्थल पर रखवा दिया गया है। जबकि उसे अपनी निजी हिस्से में डीपी लगवाना चाहिए। इस मामले में कुछ लोगों द्वारा जिलाधीश और निगम अधिकारियों से शिकायत भी की है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यातायात पुलिस द्वारा भी अवैध रुप से खड़े वाहनों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। क्षेत्रीय निवासी ओमप्रकाश जाजोरिया, दीपक जैन, धनेश जैन, राम कुमार सोनी, हरीश जिंदल, प्रदीप शर्मा, रमेश सेन, अशोक सोनी, पारस बरैया, गिरराज सोमानी, सुधांशु भारद्वाज, गिरराज अग्रवाल, संजय सिंघल, डॉ लक्ष्मण दास अग्रवाल, मुन्ना कोठारी, अरुण कोठारी सहित अन्य समाजसेवी और कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही शहीद स्थल को अगर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

इनका कहना है

शहीद अमरचंद बाठिया के शहीद स्मारक के आस-पास किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा।



Tags:    

Similar News